Hindi, asked by Tamannasharam4444, 10 months ago

भूमंडल का स्वामी कौन था? 
रावण
बड़े भाई साहब
देवता​

Answers

Answered by rssingh64
3

Answer:

अभी तुम छोटे हो इसलिए इस काम में हाथ मत डालो अर्थात यह काम मत करो। ऐसा सुनते ही बच्चों के मन में आता है कि काश हम बड़े होते,तो कोई हमें इस तरह नहीं टोकता। लेकिन आप ये मत सोच लेना कि बड़े होने से आपको कुछ भी करने का अधिकार मिल जाता है। घर के बड़े को कई बार वो काम करने से भी पीछे हटना पड़ता है जो उसकी उम्र के दूसरे लड़के बिना सोचे समझे करते हैं क्योंकि वो अपने घर में बड़े नहीं होते।

प्रस्तुत पाठ में भी एक बड़े भाई साहब हैं जो हैं तो छोटे ही परन्तु उनसे छोटा भी एक भाई है। वे उससे कुछ ही साल बड़े हैं परन्तु उनसे बड़ी बड़ी आशाएं की जाती हैं। बड़े होने के कारण वे खुद भी यही चाहते हैं कि वे जो भी करें छोटे भाई के लिए प्रेरणा दायक हो। इस आदर्श स्थिति को बनाये रखने के कारण बड़े भाई साहब का बचपन अदृश्य अर्थात नष्ट हो गया।

Explanation:

बड़े भाई साहब is the answer.

If it was helpful please mark as brainlist and give a thanks and follow me.

Answered by bhatiamona
3

भूमंडल का स्वामी कौन था?

रावण

बड़े भाई साहब

देवता

इसका सही जवाब होगा :

रावण

व्याख्या :

'बड़े भाई साहब' पाठ में बड़े भाई साहब छोटे भाई को समझाते हुए कहते हैं कि रावण भूमंडल का स्वामी था। वो चक्रवर्ती राजा था जिसके आगे संसार के सभी राजा उसका अधिपत्य स्वीकार करते थे। संसार के सभी महीप उसे कर देते थे। बड़े बड़े देवता उसकी गुलामी करते थे। आग पानी हो या अन्य देवता सब उसके दास थे। लेकिन उसको अहंकार हो गया और उसके अहंकार ने उसका नामोनिशान मिटा दिया। आज कोई उसका नाम प्रेम से नहीं लेता। इसलिए आदमी को अहंकार कभी नहीं करना चाहिए। अहंकार सबका विनाश करता है। भूमंडल के स्वामी रावण का विनाश कर दिया।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

क) ‘बड़े भाई साहब’ पाठ के आधार पर बड़े भाई के स्वभाव की दो विशेषताएं लिखिए।

ख) तताँरा को निकोबारी लोग उसके किन गुणों के कारण बेहद प्यार करते थे?

ग) ‘डायरी का पन्ना’ में किस प्रमुख घटना का उल्लेख है?

https://brainly.in/question/15030928

कथा नायक की रूचि किन कार्यों में थी?

NCERT Class 10th:स्पर्श भाग-2 हिंदी पाठ 10- बड़े भाई साहब

https://brainly.in/question/327914

Similar questions