भूमे: गरीयसी माता,स्वर्गात् उच्चतर: पिता |
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ।। अर्थ इन हिंदी
Answers
Explanation:
मां पृथ्वी से महान होती है और पिता स्वर्ग से uchh होता है |मां और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान है ||
भूमे: गरीयसी माता,स्वर्गात् उच्चतर: पिता |
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ।। अर्थ इन हिंदी
इन पंक्तियों का अर्थ इस प्रकार होगा...
भूमि से ऊँची माता होती है, और स्वर्ग से ऊँचे पिता होते हैं, लेकिन ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ अर्थात इस संसार में जननी यानी माता तथा जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर हैं। यह दोनों जननी और जन्मभूमि लोगों का पालन पोषण और रक्षण करती हैं और उन्नति के पथ पर ले जाती हैं, अतः यह दोनों सम्माननीय है।
इन पंक्तियों से माध्यम से माता और मातृभूमि दोनों की श्रेष्ठता तो बताये का प्रयास किया गया है। माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी बढ़कर है।
#SPJ2
Learn more:
भारतभूमि को माता क्यों कहा गया है?
https://brainly.in/question/14789681
"जननी निरखति बान धनुहियाँ" में 'जननी' शब्द प्रयुक्त हुआ है ?
क. माता कौशल्या के लिए
ख. माता कैकयी के लिए
ग .माता सुमित्रा के लिए
घ. सीता जी के लिए
https://brainly.in/question/29461440