Geography, asked by kriti38, 1 year ago

भूमि जैसा बहुमूल्य संसाधन क्षरण की आशंका से घिरा है?कोई दो तर्क देकर इस कथन की पुष्टि कीजिये।

Answers

Answered by Abhijeet11111111
4
भूमि जैसा बहुमूल्य संसाधन क्षरण की आशंका से घिरा है। इस कथन की पुष्टि निम्न तर्कों से स्पष्ट रूप से की जा सकती है-
१. वनों की अन्धाधुन्ध कटाई से मृदा अपरदन अपने चरम अवस्था पर है। इसके चलते असमय बाढ़ और सूखे की मार सबको झेलना पड़ रहा है।
२. प्लास्टिक की थैलियों ने हमारी भूमि को एक निश्चित हद तक बहुत बुरा नुकसान पहुंचाया है और अभी भी पहुंचा रही हैं।
३. अतिचारण की वजह से भी भूमि का क्षरण हो रहा है।





Similar questions
Math, 8 months ago