Hindi, asked by khandelwalaman882, 4 months ago

भ्रूण प्रत्यारोपण का अर्थ स्पष्ट कीजिए इसका उत्तर​

Answers

Answered by shivam4700
3

Answer:

भ्रूण प्रत्यारोपण एक इन विट्रो गर्भाधान द्वारा कृत्रिम गर्भाधान तकनीक है।

Answered by Rounak1288
6

Answer:

किसी उत्‍तम मादा दाता (डोनर) से भ्रूण संकलन करना तथा उसे उसी जाति के किसी मादा प्राप्‍तकर्त्‍ता के (रेसिपियन्‍ट) गर्भाशय में प्रत्‍यारोपित करने को भ्रूण प्रत्‍यारोपण कहते हैं ।

Explanation:

1. भ्रूण प्रत्‍यारोपण

गाय एवं भैंसों के प्रजनन को बढ़ाने के लिए भ्रूण प्रत्‍यारोपण तकनीक (ईटीटी) का इस्‍तेमाल किया जाता है । किसी उत्‍तम मादा दाता (डोनर) से भ्रूण संकलन करना तथा उसे उसी जाति के किसी मादा प्राप्‍तकर्त्‍ता के (रेसिपियन्‍ट) गर्भाशय में प्रत्‍यारोपित करने को भ्रूण प्रत्‍यारोपण कहते हैं । एनडीडीबी ने 1987 में एसएजी, बीडज में भ्रूण प्रत्‍यारोपण (ईटी) सुविधा स्‍थापित की तथा श्रेष्‍ठ गाय एवं भैंसों के सुपर ओवुलेशन की शुरूआत करने के साथ-साथ भ्रूणों का उत्‍पादन भी शुरू किया । आरंभ से ही, ईटी तकनीक का व्‍यापक इस्‍तेमाल सांड़ उत्‍पादन कार्यक्रमों के लिए किया गया । 1987 में इस परियोजना की शुरूआत से 11584 जीवित भ्रूणों का उत्‍पादन किया गया तथा 774 नर बछड़े पैदा हुए ।

आशा है कि आपको मेरा उत्तर पसंद आया होगा।

अगर आपको मेरे इस उत्तर में किसी भी प्रकार की दिक्कत है तोह आप हमसे कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

धन्यवाद।

Similar questions