Social Sciences, asked by shavaazkhan19595, 5 months ago

बहुराष्ट्रीय कंपनियां किन्हे कहते हैं ? यह विश्व भर में उत्पादन को परस्पर जोड़ने में किस प्रकार सहायक है ?​

Answers

Answered by sakshichoudhary844
2

Answer:

बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ उत्पादन लागत में कमी करने तथा अधिक लाभ कमाने के लिए उन प्रदेशों में कार्यलय तथा उत्पादन के लिए कारखाने स्थापित करती हैं, जहाँ उन्हें सस्ता श्रम एवं अन्य संसाधन मिल सकते हैं ।

hope it helps you...........

Answered by sr2009081
0

Answer:

बहुराष्ट्रिय कंपनियाँ/निगम वह संगठन होते हैं जो अपने देश की तुलना मे एक या एक से अधिक देशों में वस्तुओं या सेवाओं के उत्पादन को नियंत्रित करते हैं। इसे अंतर्राष्ट्रीय निगम या एक राज्यविहीन कम्पनी भी कहा जाता है हैं। बहुराष्ट्रिय कंपनियों की अपने देश के अलावा कम से कम एक अन्य देश में सेवाएं और अन्य संपत्ति होती हैं। ऐसी कंपनियों के विभिन्न देशों में कार्यालय और कारखानें होते हैं और आमतौर पर एक केंद्रीकृत प्रधान कार्यालय होता हैं जहाँ पर वे वैश्विक प्रबंधन की वयवस्था करते हैं।

Similar questions