भारी उद्योग एवं लघु उद्योग में क्या अंतर है
Answers
भारी उद्योग एवं लघु उद्योग में अंतर है...
भारी उद्योग बड़े स्तर पर किए जाने वाले उद्योग होते हैं। इनमें कई बार कच्चा माल बाहर विदेशों से भी मनाना मंगाना पड़ता है। भारी उद्योगों में अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है। इनमें आधुनिक एवं स्वचालित मशीनों का उपयोग किया जाता है। उन उद्योगों के माल की गुणवत्ता अच्छी होती है। भारी उद्योग द्वारा निर्मित माल विदेशों तक किया निर्यात किया जाता है। जैसे इस्पात उद्योग, चीनी उद्योग, आटोमोबिल उद्योग आदि।
लघु उद्योग स्थानीय स्तर एवं छोटे स्तर पर किए जाने वाले उद्योग होते हैं। इन उद्योगों के लिए आवश्यक कच्चा माल स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त हो जाता है। बहुत कम स्थिति में दूर स्थानों पर जाना पड़ता है। ऐसे उद्योगों में कम पूंजी और कम श्रम की आवश्यकता होती है। लघु उद्योगों में साधारण मशीनों का प्रयोग किया जाता है और मानव श्रम कम लगता है। ऐसे उद्योगों में माल की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता। इन उद्योगों से तैयार स्थानीय स्तर पर ही आपूर्ति किया जाता है। जैसे गलीचे उद्योग, चमड़े का उद्योग, इलेक्ट्रिक सामान आदि।