Hindi, asked by mpatel190500, 2 months ago

भ्रमर गीत सार के रचनाकार के नाम लिखिए​

Answers

Answered by jhashweta410
0

Answer:

Explanation:

आचार्य रामचंद्र शुक्ल

Answered by shishir303
0

भ्रमर गीत सार के रचनाकार का नाम लिखिए​।

'भ्रमरगीत सार' के रचयिता का नाम 'आचार्य रामचंद्र शुक्ल' है।

व्याख्या :

'भ्रमरगीत सार' आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा रचित एक ग्रंथ है, जिसमें उन्होंने महाकवि सूरदास के पदों का संग्रह किया है। उन्होंने महाकवि सूरदास के द्वारा रचित सूरसागर ग्रंथ के भ्रमरगीत से लगभग 400 पदों का संकलन करके उन्हें भ्रमरगीत सार के रूप में संग्रहित किया है।

आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध निबंधकार, लेखक, आलोचक थे। हिंदी साहित्य के काल विभाजन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

#SPJ3

Similar questions