Hindi, asked by am4470735, 7 months ago

 ' भ्रष्टाचार ' शब्द का उचित पर्यायवाची शब्द बतायें । *

( क ) सुशीलता

( ख ) नेकचलनी

( ग ) बेईमानी

( घ ) शीलाचार

Answers

Answered by shishir303
0

सही जवाब है...

(ग) बेईमानी

♦ ‘बेईमानी’ शब्द ‘भ्रष्टाचार’ का उचित पर्यायवाची है।

स्पष्टीकरण:

ऊपर दिए गए विकल्पों में से भ्रष्टाचार शब्द बेईमानी शब्द के लिए सबसे उचित पर्यायवाची है। भ्रष्टाचार का अर्थ है बेईमानी वाला आचरण अर्थात ऐसा आचरण करना जो नेतिक की दृष्टि से उचित नहीं हो, अथवा समाज या कानून के द्वारा बनाये गये नियमों के विरुद्ध हो।

अन्य विकल्पों में से सुशीलता का अर्थ है, सद्गुणों और उत्तम व्यवहार से युक्त होना

नेकचलनी चलने का अर्थ है, अच्छा चाल-चलन करना।

शीलाचार का अर्थ है, आचरण या व्यवहार करना।

अतः भ्रष्टाचार का सबसे उचित पर्यायवाची शब्द है बेईमानी।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions