India Languages, asked by phandmahesh3, 7 months ago

भ्रष्टाचार विषय पर ६० हे ८० शब्द मे निबंध लिखिए.​

Answers

Answered by shreyakumarikne5
1

Answer:

भ्रष्टाचार हमारे देश में हर दिन हो रहा है और ये दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं लोगो को जरुरत है तो बस इसे समझकर इसके खिलाफ आवाज उठाने की सरेआम चोरी डकैती होने के बावजुद बहुत कम ही लोग है जो इसके खिलाफ खुलकर आवाज उठा पाते है।

जबकि सभी को एक अच्छा नागरिक होने के नाते इसके खिलाफ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए।

आज हमारे देश की बेटियां बहनें सुरक्षित नहीं हैं। हम देस्वशियो को मिलकर इसके खिलाफ कदम उठाना चाहिए तो हमारे देश के महान नागरिक अपनी बेटी बहन को ही इसका जिम्मेदार मानते है कि वो सही नहीं है उनके वस्त्र पहनावे में गलती है जबकि हम अपने बेटों को नहीं समझाते की वो किसी को बेटी बहन पर गलत नजर ना डाले नहीं तो उनको भी घर में बंद कर दिया जाएगा जैसे बेटियों को बोला जाता है कि और रात को घर आने का समय भी सिर्फ बेटियों के लिए क्यों बेटों के लिए भी निर्धारीत करना चाहिए ।

I hope it will help you thankyou

Similar questions