Hindi, asked by atuldhakad575, 8 months ago

भारत एक है निबंध के आधार पर राष्ट्रीय एकता और विवधता पर समीक्षात्मक रूप से चर्चा कीजिए ​

Answers

Answered by AvniKamboj
2

"एक भारत श्रेष्ठ भारत', एक ऐसी नयी औट प्रभावशाली योजना है जो भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी हैं। भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर 2015, सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस) पर इस नयी पहल को शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना का उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना हैं। इसका उद्देश्य उन भारतीयों के बीच भी सम्बंधों को सुधारना है जो पूरे देश में अलग-अलग भागों में रह रहे हैं। ये पहल लोगों को लोगों से जोड़ेगी जो वास्तव "एक भारत श्रेष्ठ भारत” भारत सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली नयी पहल है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल (31 अक्टूबर 2015) की 140वीं वर्षगाँठ के अवसर पर की थी। भारत विश्वभर में अपनी एकता, शांति और सद्भाव के लिये जाना जाता है। इसलिये, ये पहल सरकार द्वारा किया गया वो प्रयास है जिससे पूरे देश में लोगों को एक दूसरे से जोड़कर एकता, शांति और सद्भावना को बढ़ावा दिया जा सकेगा।में भारत में एकता को बढ़ावा दूंगा।

✨Hope it helps you ✨

please mark as brainliast

Similar questions