भारत एवं पडोसी देश -सुमधुर संबंध पर अनुच्छेद लेखन
Answers
Answer:
नेबरहुड फर्स्ट नीति’ की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए उत्तर आरंभ करें-
नेबरहुड फर्स्ट नीति का अर्थ है अपने नीतिगत निर्णयों में पड़ोसी देशों को प्राथमिकता देना, अर्थात् ‘पड़ोस पहले’ (Neighbourhood First)। इस नीति के तहत सीमा क्षेत्रों के विकास, क्षेत्र की बेहतर कनेक्टिविटी एवं सांस्कृतिक विकास तथा लोगों के बीच आपसी संपर्क को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
विषय-वस्तु में:
विषय-वस्तु के पहले भाग में तर्क सहित नेबरहुड फर्स्ट नीति को सॉफ्ट पावर पॉलिसी का एक माध्यम बताते हुए उत्तर लिखें-
नेबरहुड फर्स्ट नीति में शामिल कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदु जो भारत की सॉफ्ट पावर पॉलिसी को दर्शाते हैं-
इस नीति के माध्यम से भारत अपने पड़ोसी देशों तथा हिंद महासागर के द्वीपीय देशों को राजनीतिक एवं कूटनीतिक प्राथमिकता प्रदान करने का इच्छुक है।
पड़ोसी देशों को संसाधनों, सामग्रियों तथा प्रशिक्षण के रूप में सहायता प्रदान कर समर्थन देना।
भारत के नेतृत्व में क्षेत्रवाद के ऐसे मॉडल को प्रोत्साहित करना है जो पड़ोसी देशों के भी अनुकूल हो।
वस्तुओं, लोगों, ऊर्जा, पूंजी तथा सूचना के मुक्त प्रवाह में सुधार हेतु कनेक्टिविटी और एकीकरण।
साथ ही सांस्कृतिक विरासत के माध्यम से पड़ोसी देशों के साथ संपर्क स्थापित करना।