Hindi, asked by sainisonia829, 5 days ago

भारत इंडिया कैसे बनेगा​

Answers

Answered by himanipt7
2

Answer:

Explanation:

भारत के दो पूर्व विदेश सचिव, आठ अलग अलग रणनीतिक विश्लेषकों ने मिलकर भारत की विदेश नीति पर एक किताब लिखी है। किताब का नाम है 'इंडियाज पाथ टू पॉवर: स्ट्रैटजी इन ए वर्ल्ड एड्रिफ्ट'', इस किताब में सभी दिग्गज एक बाद पर सहमत हैं, कि भारत की विदेश नीति में व्यापक बदलाव हुए हैं, हालांकि, इस किताब में भारत सरकार को कई सुझाव भी दिए गये हैं। लेकिन, एक बात जो और इस किताब से जाहिर हो रही है, कि अब भारत सरकार ने अपनी विदेश नीति में राष्ट्रीय सहमति लेना बंद कर दिया है और इसके पीछे विदेश नीति में कुछ 'दोष' का होना नहीं, बल्कि घरेलू घटनाक्रमों की गूंज जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उछाला गया है, वो 'जिम्मेदार' है। यानि, भारत सरकार की विदेश नीति अब राष्ट्र की आम सहमति पर 'आधारित' नहीं हो रहे हैं।

Similar questions