Hindi, asked by neneo2504, 1 month ago

भारत की बेटी चित्र का निरीक्षण करे दोन चित्र में दिख रहे फरक

Answers

Answered by n0171mpsbls
1

Answer:

Kavya Logo

आज का काव्य

हलचल

आज का शब्द

आज का विचार

विश्व काव्य

सोशल मीडिया

मेरे अल्फ़ाज़

किताब समीक्षा

वीडियो

रचना भेजिए

Home › Kavya › Mere Alfaz › Bharat ki beti

विज्ञापन

भारत की बेटी

Suyash Shukla Suyash Shukla

Mere Alfaz

मैं भारत की बेटी ,समाज की नज़रों में कुंठित और ऐंठी ।

विज्ञापन

मुझे जन्म से पहले मार दिया जाता,

बेटी पर लज्जा बेटों पर इठलाता

मुझे सरस्वती काली के रूप दिए क्यों जाते ,

जब स्वयं सुरक्षा उनकी हम नहीं कर पाते।

कुछ लोग बताते भारत में नारी पूजी जाती थी,

तब नारी घर में रहती लाज बचा पाती थी

अब नारी जो बाहर निकले कितने लोग उमड़ जाते हैं

उसी को नोच गिद्ध सड़कों पर खाते हैं।

ये गिद्ध समाज के पाले कुदृष्टि रखते हैं ,

अपनी उद्दे्यपूर्ति के लिए ये ऐसी दृष्टि रखते हैं।

मोम बत्तियां लेकर हम स्वयं जल जाएंगे।

उस पीड़िता के अश्रु से हम पिघल जाएंगे।

हमें अपने बेटों को संस्कार सीखना होगा ,

वो नारी है पूजनीय उसे बचाना होगा।

वो भारत की बेटी हर पिता की प्यारी।

वस्त्र पहचान नहीं उसकी वो दोनों में लगती प्यारी।

खोट हमारे मन में ,गलती हमारी है सारी।

स्वतंत्रता सबको वो जीन्स पहने या साड़ी।

- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Similar questions