Hindi, asked by tanishamittal1633, 2 months ago

भारत की कोई एक ऐसी बात जो आपको बहुत पसंद या नापसंद हो और क्यों?​

Answers

Answered by kushaly445
3

Answer:

वह एक बात है “भावुकता”. भारतीय (ज्यादातर) भावुक होते है, जिसके कारण भारतीयों में कई सारी कमिया आ जाती है। अत्यधिक भावुकता एक कमी है।

Answered by franktheruler
2

भारत की कोई एक ऐसी बात जो मुझे पसंद है तथा को मुझे पसंद नहीं दोनों नीचे बताई गई है

  • भारतीय लोग अति भावुक होते है यह बात मुझे पसंद है क्योंकि कई बार आपको अत्यधिक भावुक होने की कीमत चुकानी पड़ती है। अधिक नम्र होना भी अच्छी बात नहीं है।
  • जब अंग्रेज हमारे देश के साथ व्यापार करने आए थे, तब हमने अत्यधिक नम्रता दिखाई थी जिस कारण वे हमारे ही देश पर शासन करने का सपना देखने लगे व उनका यह सपना सच हुआ। हमारी नम्रता का जवाब उन्होंने पूरी कठोरता से दिया।
  • मुझे भारत की जो बात पसंद है वह है यहां की मेहमान नवाजी , यहां आज भी मेहमान को देवता माना जाता है। लोग पूरे दिल से मेहमानों का स्वागत करते है।
  • भारत वासियों की दूसरी अच्छी बात यह है कि यहां के लोग बहुत धार्मिक प्रवृत्ति के है। उन्हें ईश्वर का भय है । सारे विश्व में सबसे अधिक दान धर्म व पूजा पाठ भारत में होते है।

#SPJ2

और जाने

https://brainly.in/question/330610

https://brainly.in/question/7154165

Similar questions