भारत का क्रिकेट में योगदान anuchchhed lekhan
Answers
Explanation:
भारत में क्रिकेट का खेल कई वर्षों से खेला जा रहा है, यह एक काफी प्रसिद्ध तथा रोमांचक खेल है। इसे खेल को बच्चों द्वारा काफी पसंद किया जाता है सामान्यतः छोटे मैदान, सड़क जैसे आदि जैसे किसी भी छोटे खुले स्थानों पर उनकी क्रिकेट खेलने की आदत होती है। बच्चे क्रिकेट और उसके नियम-कानूनों के बारे में जानकारी के शौकीन होते है। भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले में खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है। लोगों में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि इस खेल को देखने के लिए दर्शकों की जितनी भीड़ स्टेडियम में जाती है उतनी शायद ही किसी दूसरे खेल में जाती हो।
Hope this will help you :)
भूमिका: आज क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है वैसे तो इसके सभी प्रारूप लोकप्रिय है किंतु अत्यधिक रोमांच एवं कम समय अवधि के कारण 20 20 ओवरों तक सीमित क्रिकेट सबसे लोकप्रिय हो गया है इसे टी-20 क्रिकेट कहा जाता है।
ट्वेंटी-20 क्रिकेट की शुरुआत:ट्वेंटी-20 क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में वर्ष 2003 में हुई। टेस्ट एवं एक दिवसीय क्रिकेट मैचों के अत्यधिक समय लगता है एवं कभी-कभी खेल में रोमांच भी नहीं रहता इसलिए कम समय में मैच को समाप्त कर बेहतर मनोरंजन एवं खेल को बढ़ाने के उद्देश्य से ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच शुरूआत हुई।
खेल को लोकप्रिय बनाने में आईपीएल की भूमिका: ट्वेंटी-20 क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का योगदान महत्वपूर्ण है पहला आईपीएल टूर्नामेंट 2008 में खेला गया। IPL में दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ अनुबंध किया जाता है। अनेक उद्योगपति एवं फिल्मी सितारे इसमें ऊंची बोली लगाकर टीमों एवं खिलाड़ियों को खरीदते हैं।
ट्वेंटी-20 क्रिकेट की रणनीति: खेल के दौरान जहां बल्लेबाज उच्च रन गति पर निरंतर निगाह रखते हैं वही गेंदबाज और विरोधी दल का कप्तान भी निरंतर गति को नियंत्रित करने के लिए उपयुक्त सेटिंग द्वारा प्रयासरत रहते हैं। मैदान पर मौजूद दोनों टीमों के खिलाड़ी अंपायर के निर्णय को मानने के लिए बाध्य होते हैं।
ट्वेंटी-20 क्रिकेट के दोष: खेल के अत्याधिक व्यावसायीकरण के कारण क्रिकेट में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिला है एवं खेल भावना को काफी हानि पहुंची है ।लोग इसे अब धन कमाने का साधन समझने लगे हैं। इसे सट्टेबाजी एवं मैच फिक्सिंग को भी बढ़ावा मिला है।
उपसंहार: T20 क्रिकेट में दोनों दल एक दूसरे पर लगातार अपना दबाव बनाए रखने की कोशिश करते हैं। मनोरंजन एवं रोमांच की दृष्टि से ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसने क्रिकेट की लोकप्रियता में अविश्वसनीय वृद्धि की है।