India Languages, asked by Anip4sanganu3shaith, 1 year ago

भारत के किस राज्य मे अभी तक रेलवे सुविधा नही है?

Answers

Answered by abhishek57
2
मिजोरम और मनिपुर

भारतीय रेल प्रणाली बहुत ही विशाल है! भारत की एक अरब से भी ज़्यादा आबादी के लिए इसकी रेलगाड़ियाँ यातायात का मुख्य साधन हैं। रोज़मर्रा की ज़िंदगी में, लोग आम तौर पर रेलगाड़ी से सफर करते हैं। इसके अलावा अपने रिश्तेदारों से दूर रहनेवाले करोड़ों लोग भी इन्हीं रेलगाड़ियों से सफर करते हुए अपनी परंपरा के अनुसार खास मौकों पर जैसे बच्चे के जन्म, किसी की मौत, त्योहार, शादी या किसी के बीमार होने पर अकसर रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं।
Similar questions