Hindi, asked by paultseringpt3982, 1 year ago

भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ

Answers

Answered by shishir303
0

भारत का पहला फैक्ट्री एक्ट यानी कारखाना अधिनियम 1881 ईस्वी में पारित हुआ था।

व्याख्या ⦂

✎... भारत का पहला कारखाना अधिनियम (फैक्ट्री एक्ट) तत्कालीन ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड रिपन के शासनकाल में 1881 ईस्वी में पारित हुआ था। उस समय इस अधिनियम को लाने का मुख्य उद्देश कम आयु के श्रमिकों का संरक्षण करना तथा उन्हें स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षा प्रदान करना था।

इस अधिनियम के लागू होते समय ये अधिनियम उन कारखानों पर लागू था जहाँ उन श्रमिकों की संख्या 100 से कम होती थी। इस अधिनियम के तहत अंतर्गत 7 वर्ष से कम आयु के किसी बच्चे को कारखाने में काम कराना पूरी तरह प्रतिबंधित था तथा 7 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों के काम करने की अवधि 9 घंटे निर्धारित की गई।

इस अधिनियम के तहत प्रतिदिन के कार्य घंटों का निर्धारण निश्चित किया गया और महीने में कम से कम चार छुट्टी का प्रावधान भी लागू किया गया। उसके अलावा दोपहर के भोजन का समय निश्चित किया गया। किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए खतरनाक मशीनों के सुरक्षा संबंधी बाड़ आदि लगाने का निर्देश दिया गया।

इस अधिनियम के सफल कार्यान्वयन के लिए निरीक्षकों की नियुक्ति की गई।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions