Hindi, asked by ramv8374, 1 year ago

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय जलमार्गों के बारे में लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
4

Explanation:

राष्ट्रीय जलमार्ग -1

1620

यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल

राष्ट्रीय जलमार्ग -2

891

असम

राष्ट्रीय जलमार्ग -3

365

केरल

राष्ट्रीय जलमार्ग

Answered by RIya26283
0

राष्‍ट्रीय जलमार्ग – 1 (National Waterway – 1)

इलाहाबाद से हल्दिया के बीच गंगा-भागीरथी-हुगली नदी प्रणाली को राष्‍ट्रीय जलमार्ग -1 घोषित किया गया है इस जलमार्ग को राष्‍ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 1982 के उपबन्‍ध-49 के तहत घोषित किया गया था यह जलमार्ग भारत का पहला और सबसे लम्‍‍‍‍बा जलमार्ग है इसकी लंंबाई 1620 किमी हैै इस जलमार्ग की शुरूआत 27 अक्‍टूबर 1985 को भारतीय अन्‍तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के गठन के साथ हुुुुई यह जलमार्ग उत्‍तरप्रदेश, बिहार, झारखण्‍ड, तथा पश्चिम बंगाल राज्‍यों से गुुुजरता है

राष्‍ट्रीय जलमार्ग – 2 (National Waterway – 2)

ब्रह्मपुत्र नदी में घुबरी से सदिया तक मार्ग को राष्‍ट्रीय जलमार्ग – 2 कहा गया है इस जलमार्ग को वर्ष 1988 मेें राष्‍ट्रीय जलमार्ग घो‍षित किया गया था इस जलमार्ग की कुल लंंबाई 891 किमी है इस राजमार्ग के महत्वपूर्ण वाणिज्यिक केन्‍द्र धुबरी, गोगीघोपा, गवाहटी, तेजपुर, निमाती, डिब्रूगढ, सदिया तथा सायखोवा है

राष्‍ट्रीय जलमार्ग – 3 (National Waterway – 3)

पश्चिमी भारत में स्थित तटीय नहरों की श्रृृंखला को कोट्टापुरम से कोल्‍लम तक राष्‍ट्रीय जालमार्ग – 3 घोषित किया गया है इस जलमार्ग की शुरूआत वर्ष 1992 में हुुुुई थी इस राजमार्ग कुल लंबाई 205 किमी है

राष्‍ट्रीय जलमार्ग – 4 (National Waterway – 4)

काकीनाडा पुदुचेरी नहर विस्‍तार के साथ गोदावरी नदी विस्‍तार तथा कृष्‍णा नदी विस्‍तार को सम्मिलित रूप से राष्‍ट्रीय जलमार्ग 4 कहा गया है इस जलमार्ग की लंबाई 1095 किमी है यह जलमार्ग चेन्‍नई बन्‍दरगाह को काकीनाडा तथा मच्‍छलीपट्टम के बन्‍दरगाहों को जोडता है

राष्‍ट्रीय जलमार्ग – 5 (National Waterway – 5)

पूर्वी तटीय नहर प्रणाली में ब्राह्मणी तथा महानदी डेल्‍टा क्षेत्र को राष्‍ट्रीय जलमार्ग 5 कहा गया है यह जलमार्ग मंगलगडी से पारादीप बन्‍दरगाह के बीच 101 किमी जलमार्ग को भी जोडता है इस जलमार्ग की कुल लंबाई 623 किमी है इसकी शुरूआत 1985 में हुई थी इसे वर्ष 2008 में राष्‍ट्रीय जलामार्ग घोषित कर दिया गया था

राष्‍ट्रीय जलमार्ग – 6 (National Waterway – 6)

भंगा से लखीपुर जलमार्ग को राष्‍ट्रीय जलमार्ग 6 कहा गया है अभी यह जलमार्ग प्रस्‍तावित है इसकी शुरूआत अभी नहीं हुई है इस राष्‍ट्रीय जलमार्ग की कुल लंबाई 121 किमी है

Tag – List of National Waterways in India, The 6 Inland National Waterways of India, national waterways 6, national waterways 1, major national waterways of india

hope it helps u mark me brainliest one

Similar questions