Political Science, asked by nehapanwar310, 1 year ago


- “भारत का प्रधानमन्त्री वास्तविक शासक है।" क्या आप इससे सहमत हैं ?

Answers

Answered by Anonymous
1

हां, भारत का प्रधानमंत्री वास्तविक शासक है जैसा कि हम जानते हैं भारत में दोहरी कार्यकारिणी का प्रावधान है जिसमें राष्ट्रपति नाम मात्र की कार्यपालिका जबकि प्रधानमंत्री वास्तविक कार्यपालिका है यह कथन इससे स्पष्ट हो जाता है अनुच्छेद 74 के अंतर्गत यह वर्णित है कि राष्ट्रपति को उसके कार्यों को संपन्न कराने में मदद करने के लिए एक मंत्रिपरिषद होती है जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होता है । अनुच्छेद 74 यह स्पष्ट करता है कि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद की सलाह पर ही अपनी शक्तियों का प्रयोग करेगा अत: यह स्पष्ट हो जाता है कि कि भारत में ब्रिटेन की ही तरह प्रधानमंत्री वास्तविक शासक होता है।

Answered by alimfarooqui02
2

Answer:

नहीं।

Explanation:

भारत के राष्ट्रपति, जो कि राष्ट्र के प्रमुख हैं, की अधिकांशतः औपचारिक भूमिका है। उनके कार्यों में संविधान का अभिव्यक्तिकरण, प्रस्तावित कानूनों (विधेयक) पर अपनी सहमति देना और अध्यादेश जारी करना आदि हैं। वह भारतीय सेनाओं का मुख्य सेनापति भी हैं। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को एक अप्रत्यक्ष मतदान विधि द्वारा ५ वर्षों के लिये चुना जाता है। प्रधानमन्त्री सरकार का प्रमुख है और कार्यपालिका की सारी शक्तियां उसी के पास होती हैं। इसका चुनाव राजनैतिक पार्टियों या गठबन्धन के द्वारा प्रत्यक्ष विधि से संसद में बहुमत प्राप्त करने पर होता है। बहुमत बने रहने की स्थिति में प्रधानमंत्री का कार्यकाल ५ वर्षों का होता है। संविधान में किसी उप-प्रधानमंत्री का प्रावधान नहीं है पर समय-समय पर इसमें फेरबदल होता रहा है।

Attachments:
Similar questions