भारत की सबसे बड़ी संप्रदायिकता कौन सी है
Answers
Explanation:
'साहित्यकार का लक्ष्य केवल महफिल सजाना और मनोरंजन का सामान जुटाना नहीं है- उसका दरजा इतना न गिराइये. वह देशभक्ति और राजनीति के पीछे चलने वाली सचाई भी नहीं, बल्कि उनके आगे मशाल दिखाती हुई चलने वाली सचाई है.'
139 साल पहले 31 जुलाई को धनपत राय पैदा हुए थे. हम उन्हें प्रेमचंद के नाम से जानते और याद करते हैं. जी, मशहूर साहित्यकार, कलम का सिपाही प्रेमचंद! उनकी मौत भी 83 साल पहले हो चुकी है. यानी, कुल जमा 56 साल की उम्र पायी. ऊपर की लाइनें उन्हीं की हैं. 1936 की
Explanation:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सांप्रदायिकता और आतंकवाद को भारत की एकता के लिए बड़ी चुनौती बताते हुए कहा है कि पारस्परिक सहिष्णुता की परंपरा का निर्वाहन आगे भी करना होगा.राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को राष्ट्रीय सांप्रदायिक समन्वय पुरस्कारों के वितरण के दौरान दिए गए एक संबोधन में प्रधानमंत्री ने इस बात का उल्लेख किया.