Social Sciences, asked by deepakmaliindi3772, 1 year ago

भारत का सबसे लंबा बाँध कौन-सा है?

Answers

Answered by bhoomi4564
1

Answer:

जवाब है हीराकुंड बांध ...।

Answered by shishir303
2

भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है। इस बांध की लंबाई 4801 मीटर अर्थात 4.8 किलोमीटर है।

तटबंध सहित इस बांध की कुल लंबाई 25.8 किलोमीटर है। हीराकुंड बांध भारत के उड़ीसा राज्य के संबलपुर जिले से 15 किलोमीटर दूर महानदी पर स्थित है इस बांध का निर्माण कार्य 1948 में शुरू हुआ था और यह 1953 में बनकर पूरा हुआ। 1957 तक यह बात पूरी तरह कार्य करने लगा था। बांध के पीछे एक बहुत बड़ा विशाल जलाशय है। यह बांध संसार के सबसे लंबे बांधों में से एक है। इस बांध में दो अलग-अलग जल विद्युत गृह भी हैं। हीराकुंड बांध भारत की प्रमुख नदी घाटी परियोजनाओं में से प्रमुख परियोजना है।

Similar questions