Social Sciences, asked by pippalbalveer9330, 1 year ago

राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के बारे में वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
8

इंदिरा नहर परियोजना को राजस्थान की मरू-गंगा भी कहा जाता है। राजस्थान के थार मरुस्थल में पेयजल आपूर्ति करने के लिए तथा बेकार पड़ी बंजर भूमि को उपयोग में बनाने के लिए और भारत-पाकिस्तान की राजस्थान में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आबादी बढ़ाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी नहर परियोजना का महत्वपूर्ण योगदान है।

इस नहर के द्वारा राजस्थान के 9 जिलों 29 कस्बों तथा लगभग 3460 गांवों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। इस नहर के दो चरण हैं..राजस्थान फीडर और मुख्य नहर। राजस्थान फीडर की लंबाई 204 किलोमीटर तथा मुख्य नहर की लंबाई 445 किलोमीटर है।

Similar questions