Hindi, asked by shaktiutkarsh9605, 1 month ago

भारत में आज के संदर्भ के अनुसार किस प्रकार की असमानताएं मौजूद है ।

Answers

Answered by Rohitkatare
0

Answer:

21462622727211111111

Answered by mad210216
0

जातिगत असमानता, लैंगिक असमानता व आर्थिक असमानता।

Explanation:

  • भारत में आज के संदर्भ के अनुसार जातिगत असमानता, लैंगिक असमानता व आर्थिक असमानता ये असमानताएं मौजूद है ।
  • इन असमानताओं के कारण लोगों में भेदभाव की भावना का निर्माण होता है, जिस वजह से उनकी एकता पर असर पड़ता है।
  • असमानताओं से लड़ने के लिए समाज में हिंसा फैलती है, जिस वजह से देश का आर्थिक नुकसान होता है और देश की प्रगति नही हो पाती।
  • असमानता के कारण सही उम्मीदवार को काम नही मिल पाता और समाज के कमजोर वर्गों के साथ अन्याय होता है।

Similar questions