Social Sciences, asked by hitheshvarma3655, 10 months ago

भारत में बाजरा उत्पादन का अग्रणी राज्य कौन-सा है?
(अ) मध्य प्रदेश
(ब) उत्तर प्रदेश
(स) राजस्थान
(द) हिमाचल प्रदेश

Answers

Answered by Dodiyanikesh
1

Uttar Pradesh, Punjab, Andhra Pradesh, Tamil Nadu, Rajasthan, Maharashtra and Gujarat are grow millet so your answer is B Uttar Pradesh

Answered by shishir303
1

इस प्रश्न का सही उत्तर है, विकल्प...

(स) राजस्थान

राजस्थान भारत के बाजरा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है। देश का कुल बाजरा का लगभग 42% राजस्थान उत्पादित करता है। राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, सीकर, श्रीगंगानगर, अलवर, जयपुर, झुंझुनू तथा जालौर और आदि जिलों में राजस्थान की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है।

बाजरा एक खरीफ की फसल है तथा इसका उत्पादन खाद्यान्न तथा चारे दोनों के लिए किया जाता है। इसकी खेती गर्म तथा शुष्क जलवायु के अनुकूल है जो जून से अक्टूबर के मध्य में की जाती है। इसकी खेती के लिए 15 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान तथा 40 सेंटीमीटर वर्षा की आवश्यकता होती है। इस तरह जलवायु में ये किसी भी तरह की मिट्टी में जा सकती है।

Similar questions