भारत में भक्तिकाल की विवेचना कीजिए
Answers
Answered by
1
Answer:
Kay question h Bro Bro bro
Answered by
1
भारत में अनेक काल के कवियों ने अपनी रचनाओं से भारतीय साहित्य सम्पूर्ण विश्व में एक अनोखा मुकाम दिलाया है, भक्तिकाल भी उनमें से एक है | भक्तिकाल के कवि भगवान के प्रति अपनी भक्ति से भक्त और भगवान के बीच के अटूट और पवित्र बंधन को प्रदर्शित करते हुए श्रोताओं को अपनी और आकर्षित करते हैं| भक्तिकाल में सगुणभक्ति और निर्गुण भक्ति शाखा के अंतर्गत आने वाले प्रमुख कवि हैं - कबीरदास, संत शिरोमणि रविदास,तुलसीदास, सूरदास, नंददास, कृष्णदास, परमानंद दास, कुंभनदास, चतुर्भुजदास, छीतस्वामी, गोविन्दस्वामी, हितहरिवंश, गदाधर भट्ट, मीराबाई, स्वामी हरिदास, सूरदास मदनमोहन, श्रीभट्ट, व्यास जी, रसखान, ध्रुवदास तथा चैतन्य
Similar questions