भारत में छोटे व्यवसाय के महत्व का वर्णन करें?
Answers
Answered by
2
भारत में विभिन्न प्रकार व्यवसाय है। कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता है। सभी काम एक विकसित देश के लिए आवश्यक है। जैसे - एक दर्जी नहीं होगा तो डॉक्टर भी कपड़े नहीं पहन पाएगा । एक परेदार नहीं होगा तो हमारे सामानों की रक्षा नहीं होगा । अगर सब्जी बेचने वाला नहीं होगा । तो सब्जी को कोन बचेगा । अगर किसान नहीं होगा तो बीज कोन बोएगा । गांधी जी ने भी कहा है कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता है। सभी काम बराबर होता है। बस उसके बारे में सोचने का अंतर होता है।
If you like it Follow and like .
If you like it Follow and like .
Similar questions