Social Sciences, asked by Rohitkasma3144, 1 year ago

भारत में जल की स्थिति का अवलोकन कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

विश्व में जितने भी जल के संसाधन है, उनका 4% भारत में पाया जाता है। भारत में कुल उपयोग हेतु जल 1869 घन किलोमीटर उपलब्ध है। कुल उपयोगी जल संसाधन 1123 घन किलोमीटर है। इन संसाधनों में धरातलीय जल का 690 घन किलोमीटर यानि कि लगभग 32% भाग तथा भूमिगत जल संसाधन का लगभग 433 घन किलोमीटर जल मानव के लिए उपयोगी है।

भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है और जनसंख्या में हो रही वृद्धि के कारण जल की मांग में भी निरंतर वृद्धि हो रही है, इसके लिए भारत में जल संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता बेहद जरूरी हो जाती है।

Answered by ankushkumar14043
0

Answer:

please mark me brainlist

Explanation:

जल ही जीवन है ये सब हम सुनते आ रहे हैं ,कहते आ रहे ,लेकिन मानता कौन है ,पानी की एक -,एक बूंद को बचाना आज की जरूरत है अगर हमने आज पानी की बचत नहीं की तो इसकी एक एक बूंद के लिए हमारे आने वाली पीढ़ी को तरसना पड़ेगा निरंतर पानी का जलस्तर घट रहा है जहां करीब 20 वर्ष पहले 40 फुट की गहराई से आने वाला पानी अब 90 से 100फुट नीचे जा चुका है.

i hope its help you

Similar questions