राजस्थान में शुष्क कृषि किन जिलों में की जाती है?
Answers
राजस्थान में शुष्क कृषि राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, श्री गंगानगर, झुंझुनू और अलवर आदि जिलों में की जाती है।
शुष्क कृषि बिना सिंचाई किए कृषि करने की एक तकनीक है। यह तकनीक उन जगहों के लिए बहुत उपयोगी है जहां पर बेहद कम वर्षा होती है। ऐसे कृषि क्षेत्र जहां पर 75 सेंटीमीटर से भी कम वर्षा होती है, वहां यह खेती अत्यंत उपयोगी है। राजस्थान का अधिकांश भूभाग ऐसे ही क्षेत्रों में आता है। इसके लिए इन क्षेत्र के जिलों में इसी तरह की खेती की जाती है।
शुष्क कृषि के अंतर्गत भूमि में उपलब्ध सीमित नमी को संचित कर लिया जाता है और बिना सिंचाई के ही फसलें उगाई जाती हैं। वर्षा कम होने के कारण मिट्टी की नमी को बनाए रखने की कोशिश की जाती है तथा उसे निरंतर बढ़ाने का प्रयास भी किया जाता है। इसके लिए बहुत गहरे तक जुताई की जाती है और वाष्पीकरण को रोकने की कोशिश की जाती है। इस तकनीक के तहत कम नमी में और कम समय में उत्पन्न होने वाली फसलों को प्राथमिकता दी जाती है।