Hindi, asked by helper954, 4 months ago

भारत मां का आंचल किस रंग का होता है

Answers

Answered by itztalentedprincess
7

भारत माता का आंचल केसरिया, सफेद तथा हरा रंग का होता है I

भारत माता:-

  • भारत माता पूरे देश की माता है वह पूरे देश में जो जो व्यक्ति रहते हैं सब की मां है सब पर दया दिखाती है सबको अपने कर्मों का फल देती है सब की सुरक्षा करती है क्योंकि यही एक माह का कार्य होता है कि अपने सभी बच्चों की रक्षा करें उन्हें अच्छी शिक्षा दें आदि I बच्चों को गलत राह पर जाने से रोकना और अच्छे राह पर ले जाना यही मां का कार्य होता है और भारत माता यही कर रही अपने सभी बच्चों को I और माता कभी भी अपने बच्चों से झूठ नहीं हमेशा सत्य बोलती है और बच्चों को भी सत्य बोलना सिखाती है I भारत माता पूरे देश की माता है भक्तों सभी भारतीय उनके बच्चे हैं I जितने भी भारतीय हैं सबकी माता है वह हिंदू, मुस्लिम, सिख, सिखाई आदि सब उनके बच्चे हैं और सभी को अच्छी शिक्षा देती है और पाल पोस कर बड़ा करती है आदि I

जय हिंद जय भारत जय भारत माता

________________________________________

संबंधित प्रश्न:-

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा:-

  • राष्ट्रीय ध्वज किसी भी देश के लिए स्वतंत्र राष्ट्र होने की पहचान है I तिरंगा झंडा हमारे राष्ट्रीय ध्वज है I इसमें तीन रंग है I सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और सबसे नीचे हरा I

तिरंगा झंडा के तीनों रंग का मतलब:-

  • केसरिया- केसरिया रंग वीरता एवं बलिदान का प्रतीक है I
  • सफेद- सफेद रंग शांति का प्रतीक है I
  • हरा- हरा रंग खुशहाली का प्रतीक है I

  • सफेद रंग की पट्टी के बीचों-बीच एक चक्कर है जो सारनाथ के अशोक से लिया गया है I यह चकड़े हमें निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है I इससे तीन रंग के तिरंगे के लिए कितने सैनिकों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी इसलिए हमें तिरंगे और सैनिकों का सम्मान करना चाहिए I यह तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है I यह हमारी पहचान है I हम सबको इसका सम्मान करना चाहिए I

__________________________________________________________________________________

Attachments:
Similar questions