Economy, asked by yaswanth9578, 1 year ago

भारत में १९९१ में आर्थिक मंदी क्यों आई?

Answers

Answered by patel82
1

congress ka raaj tha na broo

Answered by hemamahindrakar
0

साल 1991 में आई आर्थिक मंदी के पीछे आंतरिक कारण थे. लेकिन 2008 में वैश्विक मंदी के चलते भारत की अर्थव्यस्था पर आंच आई थी. 1991 में भारत के आर्थिक संकट में फंसने की सबसे बड़ी वजह भुगतान संकट था. इस दौरान आयात में भारी कमी आई थी, जिससे देश दोतरफा घाटे में था.

देश का व्यापार संतुलन गड़बड़ा चुका था. सरकार बड़े राजकोषीय घाटे पर चल रही थी. खाड़ी युद्ध में 1990 के अंत तक, स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार मुश्किल से तीन सप्ताह के आयात लायक बचा था. सरकार कर्ज चुकाने में tha....

Similar questions