*भारत में मौलिक अधिकारों की गारंटी दी जाती है -*
1️⃣ समानता के अधिकार से
2️⃣ शोषण के विरुद्ध अधिकार से
3️⃣ संवैधानिक उपचारों का अधिकार
4️⃣ सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
Answers
Answered by
0
Answer:
1 Samanta ne adhik Samanta ka Adhikar se
Answered by
1
मौलिक अधिकार
Explanation:
- चूंकि मौलिक अधिकार न्यायोचित हैं, वे गारंटी की तरह हैं। वे लागू करने योग्य हैं, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को उल्लंघन होने पर अदालतों से मदद लेने का अधिकार है। इसे अनुच्छेद 32 में निर्धारित संवैधानिक उपचार का अधिकार कहा जाता है।
- भारत के संविधान के भाग III में निहित भारत में मौलिक अधिकार नागरिक स्वतंत्रता की गारंटी देते हैं ताकि सभी भारतीय भारत के नागरिकों के रूप में शांति और सद्भाव में अपना जीवन व्यतीत कर सकें।
- संविधान भारतीय नागरिकों को निम्नलिखित छह मौलिक अधिकारों की गारंटी देता है:
(i) समानता का अधिकार,
(ii) स्वतंत्रता का अधिकार,
(iii) शोषण के खिलाफ अधिकार,
(iv) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार,
(v) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार, और
(vi) संवैधानिक उपचार का अधिकार।
Similar questions