Science, asked by mohanreddy744, 9 months ago

भारत में मुद्राओं का निर्गमन या उन्हें जारी कौन करता है?

Answers

Answered by Anonymous
3

1) भारत में मुद्राओं का निर्गमन या उन्हें जारी आरबीआई द्वारा किया जाता है |

2) आरबीआई :- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

3) RBI :- Reserve Bank Of India

Answered by saurabhgraveiens
0

भारत में मुद्राओं का निर्गमन भारतीय रिजर्व बैंक करता है |

Explanation:

अधिनियम की धारा, 22 के अंतर्गत भारतीय रिजर्व बैंक के पास एक रुपये के मुद्रा को छोड़कर विभिन्न मान के मुद्रा नोट जारी करने का अधिकार प्राप्त है। एक रुपये का मुद्रा वित्त मंत्रालय जारी करता है, और इसपर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं| अन्य मुद्रा पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर किये जाते हैं।अर्थव्यवस्था में धन की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक न्यूनतम रिज़र्व सिस्टम के अनुसार धन छापता है। मुद्रा जारी करने का नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक भारत में मुद्रा का प्रबंधन करता है और भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के आधार पर मुद्रा प्रबंधन में अपनी भूमिका प्राप्त करता है।

Similar questions