Hindi, asked by mohsin7777, 1 year ago

भारत में पाँच सर्वाधिक प्रदूषण शहर चुनिए । वहां प्रदूषण के कारण, उनके दुष्प्रभावों और रोकने के उपाय का अध्धयन प्रस्तुत करते हुए अपने उपाय सुझाइए और उनके चित्र भी प्रस्तुत कीजिये ।

Answers

Answered by Anonymous
13

Delhi .Mumbai Lucknow .Pune Banglore


Answered by richa311
9
1•दिल्ली

2•पटना

3•ग्वालियर

4•रायपुर

5•अहमदाबाद

भारत में जल प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण शहरीकरण और उसकी अनियंत्रित दर है। पिछले एक दशक में शहरीकरण की दर बहुत तेज गति से बढ़ी है या हम ऐसा भी कह सकते हैं कि इस शहरीकरण ने देश के जल स्त्रोतों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इसकी वजह से लंबी अवधि के लिए कई पर्यावरणीय समस्याएं पैदा हो गई हैं। इनमें जल आपूर्ति की कमी, पानी के प्रदूषित होने और उसके संग्रहण जैसे पहलू प्रमुख हैं। इस संबंध में प्रदूषित पानी का निपटान और ट्रीटमेंट एक बहुत बड़ा मुद्दा है। नदियों के पास कई शहर और कस्बे हैं, जिन्होंने इन समस्याओं को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इन इलाकों में अनियंत्रित शहरीकरण से सीवेज का पानी बन रहा है। शहरी इलाकों में नदियों, तालाबों, नहरों, कुओं और झीलों के पानी का इस्तेमाल घरेलू और औद्योगिक आवश्यकताओं लिए होता है। हमारे घरेलू इस्तेमाल का 80 प्रतिशत पानी खराब हो जाता है। ज्यादातर मामलों में पानी का ट्रीटमेंट अच्छे से नहीं होता और इस तरह जमीन की सतह पर बहने वाले ताजे पानी को प्रदूषित करता है।



इन सभी उपायों और निवारण का इस्तेमाल कर हम जल प्रदुषण को रोक सकते है |

नदियों या तालाबो में कूड़ा-कचरा नहीं डालना |

कारखानों द्वारा रसायनिक पदार्थ को पानी में घुलने से रोकना |

दूषित पानी को खुले में नहीं बहाना |

कृषि में रसायनिक खादों के जगह जैविक खाद का इस्तेमाल करना |

पशुओ को तालाब या नदी में नहीं नहलाना |


आज के इस नवयुग में वायु प्रदुषण के रोकथाम के लिए हमे सिर्फ सरकार या किसी निजी संस्थान के ऊपर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि हर एक मनुष्य को इस विषय पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है | इसके रोकथाम के लिए हमे निम्न बातो पर ध्यान देने की आवश्यकता है :-

वायु प्रदुषण के रोकथाम के लिए वृक्षारोपण सबसे अहम् उपाय है |

कारखानों का निर्माण ऐसा जगह करे जहा जनसंख्या कम हो और आस पास पेड़ पौधे अधिक मात्रा में हो, अगर कोई कारखाना किसी शहर में है, तो उसके आसपास या शहर में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का प्रयत्न करे |

घरेलु कार्यो में जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) के स्थान पर जैव ईंधन (Bio Fuel) का इस्तेमाल करे |

यातायात में वाहनों का इस्तेमाल कम करे |

घरेलु कार्यो में विधुत सामग्री का इस्तेमाल कम करे |
Similar questions