Social Sciences, asked by rajatti4140et, 6 months ago

भारत में संघीय व्यवस्था में केंद्र ज्यादा मजबूत है। इस कथन को उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
4

भारत की संघीय व्यवस्था में केंद्र ज्यादा मजबूत है, इसका कारण भारत के संविधान निर्माताओं ने भारत की संविधान की रचना करते समय महसूस किया था। जब भारत के संविधान निर्माता भारत के संविधान का निर्माण कर रहे थे तो उन्होंने भारत के पूर्व इतिहास पर गौर किया और पाया कि केंद्रीय सत्ता कमजोर रहने पर भारत की अखंडता खंडित होती रही है। इसलिए भारत को एक सूत्र में पिरो कर रखने के लिए केंद्रीय सत्ता को अधिक मजबूत रखना पड़ेगा। यद्यपि भारत में त्रिस्तरीय संघीय व्यवस्था कायम है, परंतु इसमें राज्यों की अपेक्षा केंद्र को अधिक अधिकार प्रदान किए गए हैं, क्योंकि भारत एक बेहद विशाल और विविधता पूर्ण विभिन्न भाषायी देश है। ऐसी स्थिति में राज्यों को बहुत ज्यादा अधिकार दे देने का अर्थ भारत की अखंडता को चुनौती देने की संभावना पैदा करना भी हो सकता था। इसलिए राज्यों को निरंकुश होने से बचाने के लिए तथा देश अखंडता किसी भी तरह के खतरे की संभावना से बचने के लिए केंद्र को अधिक अधिकार प्रदान किए गए हैं।

भारत में शक्ति का विभाजन अधिकतर केंद्र के पक्ष में है। यहाँ पर इकहरी नागरिकता ही है तथा एकीकृत न्याय प्रणाली विकसित है। भारत के सभी राज्यों के लिए एक ही संविधान है। किसी भी राज्य का अपना अलग झंडा या संविधान नहीं है। भारत के सभी राज्यपालों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। हालांकि भारत के राज्यों के लिये अलग स्वतंत्र चुनाव प्रणाली होती है लेकिन राज्यपाल के माध्यम से केंद्र राज्यों पर नियंत्रण स्थापित करता है। बहुत से आर्थिक मामलों में भी राज्य केंद्र पर निर्भर रहते हैं। भारत के सभी मूलभूत विषयों में एकरूपता है और भारत की संसद राज्यों के सीमा परिवर्तन व राज्यों के पुनर्गठन आदि के लिए सक्षम है। यह सब बातें सिद्ध करती है कि भारत में राज्यों के अपेक्षा केंद्र अधिक मजबूत है और यह भारत की एकता और अखंडता के लिए बिल्कुल सही व्यवस्था भी है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

संघीय व्यवस्था कैसे लोगों के जीवन को अधिक खुशहाल बनाने में कारगर होती है उदाहरण देकर बताइए?  

https://brainly.in/question/20080072  

═══════════════════════════════════════════  

लोकतांत्रिक देश संविधान क्यों अपनाते हैं?  

https://brainly.in/question/20099205  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by shanukumar16372
17

Answer:

I hope this answer is helping you.

Please mark me brilliant.

Attachments:
Similar questions