Hindi, asked by anmol12301230, 1 day ago

भारत में साइकिल के माध्यम से भारत भ्रमण करने वाले किसी एक व्यक्तित्व का परिचय देते हुए 80-100 शब्दों में उनके प्रयास पर प्रकाश डालिए।​

Answers

Answered by vaibhavbhad41
0

Answer: Mark this answer as brainliest

Explanation:

वैशाली। मात्र पांच माह में साइकिल से संपूर्ण भारत का भ्रमण करने वाले रतन रंजन को वैशाली एसपी राकेश कुमार ने सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने रंजन को साइकिल से संपूर्ण भारत का भ्रमण करने को साहसिक कार्य बताते हुए वैशाली जिला के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। वैशाली जिले के बेलवर गांव निवासी उपेंद्र ¨सह का पुत्र रतन रंजन ने विगत 4 अगस्त 2013 से 3 जनवरी 2014 तक यानी पांच माह में भारत वर्ष के सभी राज्यों का साइकिल से भ्रमण करने का साहसिक कार्य किया है।

हरियाली की चाह में वैरागी बना रतन

रतन रंजन ने साइकिल से भारत भ्रमण कर पर्यावरण की अलख जगाने का काम किया है। पर्यावरण बचाने में अपने छोटे से योगदान का लक्ष्य लेकर रतन ने पूरे देश में साइकिल से भ्रमण कर लोगों का जागरूक करने का काम किया। साथ ही हर प्रदेश में कम से कम एक पौधा लगाने का काम किया है। हरियाली की चाह में रतन ने विगत पांच माह तक घर-परिवार को छोड़कर वैरागी बन गया था।जागरण से बातचीत के दौरान रतन ने बताया कि उनके दादा स्व. योगेंद्र प्रसाद ¨सह ने अपने बगीचे में बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगाए थे। लेकिन अचानक से सूखने लगा। इसे बचाने के लिए जब रतन ने कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण के प्रदूषित होने का परिणाम है। इसके बाद उसने सोचा कि अब पर्यावरण बचाने के लिए पूरे देश के लोगों को जगाना होगा। जब पर्यावरण बचाने की बात उठी तो पेट्रोल का उपयोग तो किया नहीं जा सकता, इसके बाद उसने साइकिल से ही देश भ्रमण करने का फैसला लिया। भ्रमण में उनके पिता और समाज के लोगों ने उनकी भरपूर मदद करने का काम किया है। इसके अलावा भ्रमण के दौरान वे जहां भी गए, वहां के लोगों एवं प्रशासन ने भी उनकी भरपूर मदद किया।

153 दिनों में तय की 49 हजार किलोमीटर की यात्रा

रतन ने साइकिल से पूरे भारत का भ्रमण करने का संकल्प ले विगत वर्ष 2013 में वैशाली के डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव को आवेदन देकर अनुमति मांगी। डीएम ने सिविल सर्जन से मेडिकल करने के बाद अनुमति दे दी। विगत 4 अगस्त 2013 को उसने अपनी यात्रा शुरू की और लगातार पांच माह तक साइकिल से भ्रमण कर उसने अपने सपने को साकार करने का काम किया। नार्थ-इस्ट से यात्रा शुरू कर साउथ, सेंट्रल, मध्य, वेस्ट एवं नार्थ होकर पूरे देश का साइकिल से भ्रमण किया। इस यात्रा के जरिए उसने साइकिल चलाओं, पर्यावरण बचाओं का नारा दिया।

लिम्का बुक आफ द व‌र्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज

रतन से कभी सोचा भी नहीं था कि 153 दिनों में 49 हजार किलोमीटर की यात्रा कर वह विश्व रिकार्ड बना पाएगा। लेकिन ऐसा हो चुका था। वह विश्व में नया कीर्तिमान बना चुका था। जनवरी 2015 में उसका नाम लिम्का बुक आफ द व‌र्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया। इस रिकार्ड ने उसे हिम्मत दिया।

Answered by shrvankumar123456
0

Answer:

मात्र पांच माह में साइकिल से संपूर्ण भारत का भ्रमण करने वाले रतन रंजन को वैशाली एसपी राकेश कुमार ने सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने रंजन को साइकिल से संपूर्ण भारत का भ्रमण करने को साहसिक कार्य बताते हुए वैशाली जिला के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया

Similar questions