भारत में सीसा व जस्ता उद्योग किन राज्यों में स्थापित है?
Answers
Answer:
भारत में सीसा व जस्ता उद्योग का लगभग 95% राजस्थान में ही होता है।
भारत का लगभग 95% ही सीसा व जस्ता राजस्थान से प्राप्त होता है। राजस्थान में चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा तथा उदयपुर जिलों में इनके बड़ी मात्रा में भंडार है। इसके अतिरिक्त भारत में सीसा व जस्ता आंध्र प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा तथा तमिलनाडु आदि में भी पाया जाता
सीसा व जस्ता मिश्रित अवस्था में भारत की अरावली पर्वत श्रंखला की अवसादी व परतदार चट्टानों से गैलेना अयस्क के रूप में प्राप्त खनिज होता है।
सीसा का उपयोग पीतल का निर्माण करने में होता है। इसका उपयोग सैन्य सामग्रियां तथा रेल इंजन आदि बनाने में भी किया जाता है। जस्ते का उपयोग शुष्क बैटरी बनाने, जंग रोधक कार्यों आदि के लिए किया जाता है।
Explanation:
भारत में सीसा व जस्ता उद्योग का लगभग 95% राजस्थान में ही होता है। सीसा व जस्ता मिश्रित अवस्था में भारत की अरावली पर्वत श्रंखला की अवसादी व परतदार चट्टानों से गैलेना अयस्क के रूप में प्राप्त खनिज होता है। सीसा का उपयोग पीतल का निर्माण करने में होता है।