Political Science, asked by kunjam3055, 1 year ago

भारत में शुरुआती दौर में विकास की जो नीति अपनाई उसमें निम्नलिखित में से कौन- सा विचार शामिल नहीं था?
(क)नियोजन (ख) उदारीकरण
(ग) सहकारी खेती (घ) आत्मनिर्भरता

Answers

Answered by shreyanshdwivedi17
19

(ख) उदारीकरण So this the answer to your question

Answered by TbiaSupreme
4

"(ख)  उदारीकरण

विकास के नेहरूवादी प्रारूप ने निम्न विशेषताओं की मूर्तरूप दिया ;

राज्य संसाधनों की गतिशीलता की सुनिश्चितता, प्रमुखताओं के निर्धारण, अर्थव्यवस्था की ऊंचाइयों के निर्माण एवं आत्मनिर्भरता को सुसाध्य बनाने के लिए इसके विविधीकरण के द्वारा स्वयं को प्रत्यक्ष रूप से विकास में संलग्न रखेगा। साथ ही साथ, इसने सामाजिक एवं आर्थिक असमानताओं को कम किया।

राज्य आर्थिक नियोजन के माध्यम से हस्तक्षेप करेगा जो सोवियत पंचवर्षीय योजना प्रतिमान पर आधारित था।

हालांकि, राज्य उत्पादन के प्रत्येक क्षेत्र को हस्तगत नहीं करेगा। आयुध सामग्री, आणविक ऊर्जा, रेलवे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर सरकारी एकाधिकार होगा और सरकार को स्टील एवं आयरन, कोयला, खनिज, जहाजरानी, टेलीफोन, विनिर्माण, टेलीग्राफ, एयरक्राफ्ट इत्यादि पर एकाधिकार करने का अधिकार होगा।

"

Similar questions