भारत में श्रमबल के क्षेत्रकवार वितरण की हाल की प्रवृत्तियों का विश्लेषण करें।
Answers
Answer:
Explanation:
भारत में श्रमबल के क्षेत्रकवार वितरण की हाल की प्रवृत्तियों का विश्लेषण निम्न प्रकार से है :
प्रत्येक अर्थव्यवस्था के तीन प्रमुख क्षेत्र होते हैं कृषि क्षेत्र , विनिर्माण क्षेत्र तथा सेवा क्षेत्र । पहले भारत का जनसंख्या कृषि कार्यों में थी परंतु जैसे-जैसे भारत का विकास होता गया कृषि क्षेत्र से जनसंख्या का प्रवाह विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र की ओर होता गया।
वर्ष 2006 से 2007 में प्राथमिक क्षेत्र में 50.2 % श्रम बल कार्यरत था जबकि द्वितीयक क्षेत्र में 20.4% श्रम बल कार्यरत था । सेवा क्षेत्र में कुल श्रम बल का 29.4% कार्यरत था। श्रम बल का अनुपात कृषि क्षेत्र में लगातार कम होता जा रहा है और द्वितीयक व सेवा क्षेत्र में बढ़ रहा है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
शहरी क्षेत्रों में नियमित वेतनभोगी कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र से अधिक क्यों होते हैं?
https://brainly.in/question/12325307
नियमित वेतनभोगी कर्मचारियों में महिलाएँ कम क्यों हैं?
https://brainly.in/question/12325302