किसी देश के आर्थिक विकास में आधारिक संरचना योगदान करती है? क्या आप सहमत हैं? कारण बताइये।
Answers
Answered by
2
Answer:
किसी देश के आर्थिक विकास में आधारिक संरचना बहुत महत्वपूर्ण योगदान करती है। आधारिक संरचना उद्योग , कृषि, व्यापार एवं वाणिज्य के लिए आधार सेवाएं प्रदान करती हैं। इसमें सड़क , बंदरगाह, दूरसंचार , बीमा, बैंकिंग , स्वास्थ, शिक्षा, विद्युत , सफाई, पेयजल मुद्रा प्रणालियां आदि सम्मिलित होते हैं। इन सब का विकास करने में सहायता करते हैं। अतः इस तरह आधारिक संरचना किसी देश के आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करती है।
आधारिक संरचना के योगदान को नियमित तत्वों से भी दर्शाया जा सकता है :
- आधारिक संरचना श्रम की गतिशीलता बढ़ाने में बहुत सहायक है। परिवहन व संचार के साधन श्रमिकों की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता को बढ़ाते हैं।
- आधारिक संरचना से साधनों का भी पूर्ण प्रयोग होने लगता है। इससे उत्पादन एवं आयु में वृद्धि होने लगती है तथा इससे धन एवं आय की असमानताएं कम होती जाती है।
- आधारिक संरचना से बाज़ार का भी विस्तार होने लगता है । सड़कों एवं यातायात का विकास होने से कच्चे माल को बाज़ार में लाया जाता है तथा तैयार माल को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाया जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आधारिक संरचना उत्पादन का संवर्द्धन कैसे करती है?
https://brainly.in/question/12325320
भारत में ग्रामीण आधारिक संरचना की क्या स्थिति है?
https://brainly.in/question/12325319
Similar questions