Economy, asked by nehachandel6264, 11 months ago

1970 से अब तक विभिन्न उद्योगों में श्रमबल के वितरण में शायद ही कोई परिवर्तन आया है। टिप्पणी करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer:

1970 से अब तक विभिन्न उद्योगों में श्रमबल के वितरण में शायद ही कोई परिवर्तन आया है निम्नलिखित कारणों से कहा जा सकता है :  

पहले भारत के अधिकतर जनसंख्या कृषि क्षेत्र में कार्यरत थी। अधिकतर जनसंख्या की आय का मुख्य स्रोत कृषि ही था, परंतु भारत में विकास प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र से जनसंख्या का प्रवाह अन्य क्षेत्रों की ओर हो गया, परंतु यह प्रवाह  काफी मात्रा में नहीं हो सका।  1972 - 1973 में 74% जनसंख्या कृषि क्षेत्र में कार्यरत थी जो 1999 - 2000 में कम होकर 60% रह गई। जबकि दूसरी और विनिर्माण क्षेत्र में जनसंख्या का अनुपात 11% से बढ़कर 16% हो गया वहीं सेवा क्षेत्र का अनुपात 1999 - 2000 में 15% से बढ़कर 24% हो गया , परंतु विभिन्न उद्योगों में यह वितरण बहुत कम रहा । इसलिए कहा जा सकता है कि विभिन्न उद्योगों में श्रम बल्कि वितरण में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

भारत में श्रमबल के क्षेत्रकवार वितरण की हाल की प्रवृत्तियों का विश्लेषण करें।

https://brainly.in/question/12325308

नियमित वेतनभोगी कर्मचारियों में महिलाएँ कम क्यों हैं?

https://brainly.in/question/12325302

Similar questions