Economy, asked by sdfdsfs6697, 1 year ago

क्या औपचारिक क्षेत्रक में ही रोजगार का सृजन आवश्यक है? अनौपचारिक में नहीं? कारण बताइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer:

हां, औपचारिक क्षेत्रक में ही रोज़गार का सृजन आवश्यक है अनौपचारिक में नहीं क्योंकि सामाजिक सुरक्षा तथा अधिक आय इससे प्राप्त होती है।  

Explanation:

औपचारिक क्षेत्र से अभिप्राय उस क्षेत्र से है जिसमें सरकार का अस्तित्व रहता है , जिन पर सरकार का स्वामित्व रहता है।  इसके अतिरिक्त अनौपचारिक क्षेत्र में सरकार का नहीं बल्कि निजी क्षेत्र का अस्तित्व होता है।  

औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के सृजन के लाभ :  

सामाजिक सुरक्षा लाभ :  

सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न विभागों में रोज़गार दिया जाता है। लोगों को सरकार द्वारा या रोज़गार प्राप्त कर रहे वेतन भोगियों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है।  

अधिक सुरक्षा :  

औपचारिक क्षेत्र में प्राप्त कर रहे रोजगारियों के लिए अधिक सुरक्षा प्रदान की जाती जिससे लोग अधिक से अधिक रोज़गार प्राप्त करने की होड़ में रहते हैं ताकि सरकारी क्षेत्र में रोज़गार प्राप्त हो सके।  

अधिक आय :  

औपचारिक क्षेत्र में नियमित रूप से रोज़गार दिया जाता है तथा श्रमिकों की आय में नियमित वृद्धि होती रहती है । आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

क्या आपको लगता है पिछले 50 वर्षों में भारत में रोजगार के सृजन में भी सकल घरेलू उत्पाद के अनुरूप वृद्धि हुई है? कैसे?

https://brainly.in/question/12325303

1970 से अब तक विभिन्न उद्योगों में श्रमबल के वितरण में शायद ही कोई परिवर्तन आया है। टिप्पणी करें।

https://brainly.in/question/12325311

Answered by nksinfo786
0

Answer:

grdbhhgr

Explanation:

gggfrrhnjnjd

Similar questions