• भारत में तेल के भंडार किस-किस राज्य में हैं?
• जमीन के बहुत अंदर से तेल के अलावा और क्या-क्या मिलता है?
• सड़क पर चलने के नियम पता करो और उन पर कक्षा में चर्चा करो।
• पेट्रोल, डीजल का इस्तेमाल हमें सोच-समझकर करना चाहिए। सोचो क्यों?
Answers
◉ भारत में तेल के भंडार किस-किस राज्य में हैं?
▬ भारत में तेल के भंडार असम, भारत, गुजरात तथा आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में है।
◉ जमीन के बहुत अंदर से तेल के अलावा और क्या-क्या मिलता है?
▬ जमीन के अंदर तेल के अलावा बहुत सारे अन्य खनिज पदार्थ भी पाए जाते हैं, जैसे लोहा, सोना, चांदी, तांबा, कोयला, बॉक्साइट आदि।
◉ सड़क पर चलने के नियम पता करो और उन पर कक्षा में चर्चा करो।
▬ सड़क पर चलने के नियम इस प्रकार हैं...
- हमेशा अपनी बाईं तरफ चलना चाहिए।
- पैदल राहगीरों को हमेशा फुटपाथ पर चलना चाहिए।
- वाहन चालकों को हमेशा कार चलाते समय सीट बेल्ट और मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य होता है।
◉ पेट्रोल, डीजल का इस्तेमाल हमें सोच-समझकर करना चाहिए। सोचो क्यों?
▬ गाड़ी चलाने के लिए ईंधन के कई स्वरूपों का इस्तेमाल होता, है जैसे कि पेट्रोल, डीजल, सीएनजी गैस, एलपीजी गैस आदि।
पेट्रोल डीजल का इस्तेमाल हमें सोच समझकर इसलिए करना चाहिए क्योंकि ईंधन के इन स्वरूपों का भंडार इस वृद्धि पर सीमित मात्रा में है। यह ऐसा ईधन है जो केवल भंडार के रूप में सुरक्षित है। इन ईधन को एक न एक दिन भंडारों को खत्म हो जाना है इसके लिए हमें अधिक से अधिक इन भंडारों कुछ आने के लिए पेट्रोल और डीजल का सीमित मात्रा में उपयोग करना चाहिए
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“खत्म हो जायें तो”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 12)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• कौन-कौन-सी गाड़ियाँ दिख रही हैं?
• इनमें से कुछ वाहनों को पेट्रोल, डीज़ल की ज़रूरत होती है, क्यों?
• चित्र में दिए गए जिस-जिस वाहन में से धुआँ नहीं निकलता, उस पर लाल निशान लगाओ।
• कौन-कौन से वाहन बिना पेट्रोल, डीज़ल से चलने वाले हैं?
• वाहनों के तेज हॉर्न से हमें क्या-क्या परेशानी होती है?
https://brainly.in/question/16030173
• क्या तुम साइकिल चलाते हो? यदि हाँ, तो उससे कहाँ-कहाँ जाते हो?
• तुम स्कूल किस तरह आते हो?
• तुम्हारे परिवार के लोग घर से बाहर काम पर कैसे-कैसे जाते हैं?
• क्या गाड़ियों से निकलने वाले धुएँ से हमें कुछ परेशानी हो सकती है? किस तरह की?
• क्या गाड़ियों के तेज़ हॉर्न से हमें कुछ परेशानी हो सकती है? किस तरह की?
https://brainly.in/question/16030180