Hindi, asked by sunnyaman978, 9 months ago

- देश में सन् 1976 में 100 में से कितने घरों में उपले और लकड़ी का इस्तेमाल होता था?
- 1976 में सबसे कम किसका इस्तेमाल हो रहा था?
- 1976 में एल.पी.जी. और केरोसिन का इस्तेमाल ___ घरों में था जो 1996 में बढ़कर ____ हो गया। यानी बीस सालों में इनका इस्तेमाल ____ प्रतिशत बढ़ा।
- 1996 में 100 में से कितने घरों में बिजली का इस्तेमाल हो रहा था?
- 1996 में किसका इस्तेमाल सबसे कम था? 1976 में यह कितने प्रतिशत घरों में इस्तेमाल हो रहा था?

Answers

Answered by shishir303
0

देश में सन् 1976 में 100 में से कितने घरों में उपले और लकड़ी का इस्तेमाल होता था?

▬ सन 1976 में देशभर में हर 100 घरों में से लगभग 84 घरों में उपले और लकड़ी का इस्तेमाल होता था।

1976 में सबसे कम किसका इस्तेमाल हो रहा था?

▬ 1976 में सबसे कम इस्तेमाल बिजली का हो रहा था, क्योंकि उस समय बिजली गांव-गांव तक नहीं पहुंच पाई थी।

1976 में एल.पी.जी. और केरोसिन का इस्तेमाल ___ घरों में था जो 1996 में बढ़कर ____ हो गया। यानी बीस सालों में इनका इस्तेमाल ____ प्रतिशत बढ़ा।

▬ 1976 में एलपीजी और केरोसिन का इस्तेमाल जहां 100 में से 10 घरों में था। वह 1996 में बढ़कर 100 में से 18 घरों में हो गया इसका अर्थ यह हुआ कि इन 20 सालों की अवधि में लगभग 80% की बढ़ोतरी हुई।

1996 में 100 में से कितने घरों में बिजली का इस्तेमाल हो रहा था?

▬ 1996 में हर 100 घरों में से मात्र 5 घरों में बिजली का इस्तेमाल हो रहा था।

1996 में किसका इस्तेमाल सबसे कम था? 1976 में यह कितने प्रतिशत घरों में इस्तेमाल हो रहा था?

▬ 1996 में कोयले का इस्तमाल सबसे कम होता था। 1976 में यह केवल 5% घरों में इस्तेमाल होता था।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“खत्म हो जायें तो”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 12)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• तुम्हारे गाँव या शहर में एक हफ़्ता पेट्रोल या डीज़ल नहीं मिले तो क्या होगा?  

• तेल बचाने के तरीके सुझाओ।  

https://brainly.in/question/16030404  

• क्या तुमने कभी सूखी लकड़ियाँ इकट्ठी की हैं या उपले बनाए हैं? उपले कैसे बनाते हैं?

• क्या तुम किसी को जानते हो जो चूल्हे जलाने के लिए गिरी हुई सूखी टहनी या पत्ते इकट्टे करते हैं?

• तुम्हारे घर में और आस-पास खाना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है?

• अगर वे लकड़ी या उपलों पर खाना पकाते हैं तो धुंए से किस तरह की परेशानी होती होगी?

• क्या दुर्गा लकड़ी की जगह किसी और चीज़ का इस्तेमाल कर सकती है? क्यों नहीं?

https://brainly.in/question/16030396

Similar questions