Hindi, asked by shwetajain6829, 1 year ago

• तेल का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ होता है?
• डीज़ल कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया जाता है? पता करो

Answers

Answered by shishir303
2

तेल का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ होता है?

▬ तेल का उपयोग वाहनों में ईंधन के रूप में होता है, वाहन जैसे कि कार, बस, ऑटो रिक्शा, मोटर साइकिल, स्कूटर, हवाई जहाज, रेलगाड़ी, पानी का जहाज आदि। इसके अलावा तेल का उपयोग कई कार्यों में भी होता है, जैसे घरों में खाना बनाने के लिए मिट्टी के तेल का उपयोग होता है। औद्योगिक कार्यों में पेंट, प्लास्टिक आदि बनाने में तथा ड्राई क्लीनिंग आदि के कार्यों में भी तेल का उपयोग होता है।

डीज़ल कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया जाता है? पता करो

▬  डीजल का इस्तेमाल बसों में किया जाता है, ट्रकों में किया जाता है, ट्रैक्टर व जनरेटर में किया जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“खत्म हो जायें तो”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 12)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• गाड़ी चलाने के लिए किस-किस चीज़ का इस्तेमाल हो सकता है?  

• अगर इसी तरह सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ती रही, तो क्या-क्या समस्याएँ हो सकती हैं? जैसे- सड़क पर ट्रैफ़िक बढ़ जाएगा। बड़ों से बात करके अपने विचार लिखो।  

• मंजू ने कहा, "सब बस में क्यों नहीं जाते?" सभी लोग बस में सफ़र क्यों नहीं करते?  

• बत्ती पर रुकी गाड़ी के इंजन बंद कर देने के क्या-क्या फ़ायदे हैं?  

• सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या से आई परेशानियों को कम करने के लिए कुछ तरीके सुझाओ।  

https://brainly.in/question/16030383  

• तुम्हारे इलाके में आजकल पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है?

• पेट्रोल और डीजल की कीमत क्यों बढ़ रही है?

• तुम्हारे घर में एक महीने में कितना पेट्रोल और डीजल खर्च होता है? किस-किस काम में?

https://brainly.in/question/16030392

Similar questions