Science, asked by mschaudhary2408, 10 months ago

भारत में विकेंद्रीकरण के पीछे बुनियादी सोच क्या है?

Answers

Answered by sk6528337
13

विकेंद्रीकरण

Explanation:

विकेंद्रीकरण से हमारा अभिप्राय है एक संगठन के अंदर निर्णय लेने की शक्तियों का हस्तांतरण या फिर फैलाव, व्यक्तियों तथा इकाइयों को संगठन के सभी स्तरों पर आवश्यक अधिकार सौंपने से है।

विकेंद्रीकरण का मुख्य उद्देश्य या इसके पीछे की बुनियादी सोच यह है कि एक संगठन के अंदर हर स्तर पर काम करने वाले लोगों को अपनी पूरी क्षमता से काम करने की आजादी मिले फिर चाहे भले ही वे शक्ति केंद्र से दूर स्थित हों।

Similar questions