Social Sciences, asked by Saurabh2014, 11 months ago

भारत में वित्त वर्ष कब से कब तक होता है?
(अ) 9 जनवरी से 31 दिसंबर
(ब) 1 मार्च से 28 फरवरी
(स) 1 अप्रैल से 31 मार्च ।
(द) कोई नहीं

Answers

Answered by tkumbhar66
0

Answer:

स)1 april to 31 march

Answered by shishir303
1

इस प्रश्न का सही उत्तर है, विकल्प...

(स) 1 अप्रेल से 31 मार्च

Explanation:

भारत में वित्तीय वर्ष की अवधि 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच की होती है। एक वित्तीय वर्ष से तात्पर्य सरकार द्वारा लेखांकन और बजट बनाने के लिये निर्धारित की गई अवधि से है। भारत में यह वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच होता है और अलग-अलग देशों में वित्तीय वर्ष अलग-अलग होता है।

वित्तीय वर्ष किसी देश की सरकार के वित्तीय मामलों में हिसाब करने के लिए आधार होता है। एक वित्तीय वर्ष की अवधि 12 माह होती है जो किसी महीने की एक तारीख से आरंभ होकर अगले वर्ष उसी महीने से पहले वाले महीने की आखिरी तारीख तक समाप्त होती है।

Similar questions