Social Sciences, asked by kopal3165, 1 year ago

भारत में वर्तमान में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य कौन करता है?

Answers

Answered by bhatiamona
0

भारत में वर्तमान में राष्ट्रीय आय की गणना ‘केंद्रीय सांख्यिकी संगठन’ करता है।

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन सांख्यिकी गतिविधियों के समन्वय एवं सांख्यिकी मानकों के विकास एवं अनुरक्षण हेतु भारत सरकार का एक उत्तरदायी संगठन है। इस संगठन का मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में है। इस संगठन की स्थापना मई 1951 में की गई थी।

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन देश में सांख्यिकीय क्रियाकलापों में समन्वय करता है और सांख्यिकीय मानक तैयार करता है। इसके प्रमुख में एक महानिदेशक और 5 अपर महानिदेशक होते हैं। इस संगठन के पांच प्रभाग होते हैं, जिनके नाम है...राष्ट्रीय लेखा प्रभाग, सामाजिक सांख्यिकी प्रभाग, आर्थिक सांख्यिकी प्रभाग, प्रशिक्षण प्रभाव तथा समन्वय एवं प्रकाशन प्रभाग है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

भारत में राष्ट्रीय आय की गणना CSO (Central Statistics Office ) / केन्द्रीय सांख्यकी कार्यालय उत्पादन व आय के आधार पर करता है.

Similar questions