भारत ने क्योटो प्रोटोकॉल पर कब हस्ताक्षर किए
Answers
O भारत ने क्योटो प्रोटोकॉल पर कब हस्ताक्षर किए?
► भारत ने ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ पर वर्ष 2002 में हस्ताक्षर किये थे।
भारत में फोटो क्योटो प्रोटोकॉल पर वर्ष 2002 में हस्ताक्षर किए थे। क्योटो प्रोटोकोल 1997 में बना था, भारत ने 2002 में क्योटो प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे और उसका अनुमोदन किया था। क्योटो प्रोटोकॉल 2002 में बनाया गया था।
क्योटो प्रोटोकॉल एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है, जिसके अंतर्गत विकसित औद्योगिक देशों के द्वारा उत्पन्न ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सके। ऐसी गैसों में कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोफ्लोरोकार्बंस और मीथेन जैसी गैसे आती हैं। भारत और चीन जैसे कई अन्य विकासशील देशों को इस समझौते की कुछ जरूरी बाध्यताओं से छूट दी गयी है, क्योंकि ग्रीन हाऊस गैसों के उत्सर्जन में विकासशील देशो की अपेक्षा विकसित देशों की अधिक भूमिका रही है। इस समझौते की पहली प्रतिबद्धता 2008 से 2012 तक थी, और उस समझौते की दूसरी प्रतिबद्धता चल रही है, जिसकी अवधि 2013 से 2020 तक है। भारत 2016 में इस दूसरी प्रतिबद्धता जोकि दोहा संशोधन कहलाई, उसको भी अगस्त 2017 में अपनी स्वीकृति दे दी।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answer:
2002 me Bharat ne signed kiye the