Hindi, asked by singhranagaurav220, 8 months ago

भारत सरकार के खेल मंत्री को पत्र लिखकर निवेदन कीजिए कि राष्ट्रमंडल खेलों के बाद वर्ष 2020 के ओलंपिक खेल भारत में आयोजित करवाई जाए​

Answers

Answered by DevilBhaiYt
2

Answer:

सेवा में,

मंत्री महोदय,

खेल मंत्रालय,

भारत सरकार

विषय वर्ष 2020 के ओलंपिक खेल भारत में आयोजित करवाए जाने के संदर्भ में।

महोदय,

विगृत राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है। इससे खेलों के साथ सभी देशों के बीच मैत्री भाव सुदृढ़ हुए हैं। भारत को विश्व स्तर पर अपनी क्षमता, आतिथ्य, खेल कौशल दिखाने का उचित अवसर मिला। इसलिए वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेल के संदर्भ में मैं चाहता हूँ कि इस बार यह खेल भारत में आयोजित किए जाएँ, जिससे भारत की गरिमा में चार चाँद लग सकें और हम भारतीयों का सिर गर्व से ऊँचा हो सके। आपसे पुनः निवेदन है कि मेरे पत्र की ओर अपना ध्यान अवश्य दें।

सधन्यवाद!

भवदीय

क.ख.ग.

Similar questions