Hindi, asked by ayushdjadhav2009, 3 days ago

भारत सरकार द्वारा आयोलजत जनजागृती के पांच उपक्रम लिलिए

Answers

Answered by mokshjoshi
1

Answer:

नेशनल टेक्सकटाइल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनटीसी), वस्त्रं मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का केंद्रीय उपक्रम है जिसे उन निजी क्षेत्र के रुग्णम वस्त्र उपक्रमों के कार्यों का प्रबंधन करने के लिए अप्रैल, 1968 में शामिल किया गया था जिनका अधिग्रहण सरकार द्वारा किया गया था। वर्ष 1968 में 16 मिलों से शुरूआत करके इसकी संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि होते हुए वर्ष 1972-73 में 103 तक हो गई। वर्ष 1974 में इन सभी इकाइयों को रुग्णह वस्त्र उपक्रम (राष्ट्री यकरण) अधिनियम, 1974 के तहत राष्ट्री यकृत किया गया था। इन इकाइयों की संख्या 1995 तक बढ़कर 119 हो गई। इन 119 मिलों को समय-समय पर जुटाई गई 10 करोड़ रुपए (1.81 मिलियन अमरीकी डॉलर) की प्राधिकृत पूंजी से 9 अनुषंगी निगमों की सहायता से एनटीसी लि. द्वारा नियंत्रित किया जाता था। यह राशि अब लगभग 7,000 करोड़ रुपए (1.27 बिलियन अमरीकी डॉलर) हो गई है और निगम की प्रदत्त शेयर पूंजी लगभग 4,000 करोड़ रुपए (727 मिलियन अमरीकी डॉलर) हो गई है। कम हुई मिलों की संख्याह और समकालीन उद्योग की प्रवृत्ति को देखते हुए सभी 9 सहायक कंपनियों को नई दिल्लीा स्थित एनटीसी मुख्या्लय में मिला दिया गया है जिससे यह दिनांक 01.04.2006 से एक कंपनी हो गई है। एनटीसी ने अब तक 78 मिलों को बंद कर दिया है और पुद्दुचेरी राज्य की दो मिलों को राज्या सरकार को स्थाोनांतरित कर दिया है। एनटीसी को अपनी अधिशेष परिसंपत्तियों की बिक्री से धनराशि जुटाकर स्वंयं ही अपनी सभी मिलों का आधुनिकीकरण करना है और पांच मिलों को निगमों के साथ संयुक्तर उद्यम में रखा गया है। एनटीसी ने अहमदाबाद (गुजरात), अचलपुर (महाराष्ट्रउ) और हसन (कर्नाटक) के एसईजेड क्षेत्र में एक-एक और कुल मिलाकर तीन कंपोजिट टेक्सिटाइल ग्रीनफील्ड( यूनिटें स्थारपित

Answered by Jiya0071
0

सार्वजनिक उपक्रमों के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत निजी क्षेत्र के उद्यमों जैसे- बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम और सरकार द्वारा स्थापित नए उद्यमों जैसे इंडियन ऑयल कॉपरोशन (आईओसी), गेल इंडिया लिमिटेड, राज्य व्यापार निगम (एसटीसी), इत्यादि आते हैं।

सार्वजनिक उपक्रम से आशय एक ऐसे औद्योगिक तथा वाणिज्यिक उपक्रम से है, जिसका स्वामित्व, प्रबन्ध संचालन तथा नियंत्रण केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार, केन्द्रीय तथा राज्य सरकार या सरकारी अथवा किसी अन्य सार्वजनिक प्राधिकरण के अधीन है।

Similar questions